Sonbhadra News : चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट एवं एडवाइजरी
वर्तमान में चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कृषकों को सजगता बरतने की आवश्यकता है, इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ने एडवाइजरी जारी करते हुए निम्न सावधानियां बरतने की अपील की है ।

फाइल फोटो
sonbhadra
7:18 PM, October 27, 2024
जनपद में खरीफ की फसल की कटाई एवं रबी को फसलों की बुआई का कार्य कृषकों द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कृषकों को सजगता बरतने की आवश्यकता है, इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ने एडवाइजरी जारी करते हुए निम्न सावधानियां बरतने की अपील की है -
■ रबी फसलों में गेहूं,तिलहन एवं दलहनी फसलों की बुआई कृषक आगामी दो दिनों तक न करें,केवल बुआई से संबंधित तैयारियों को ही पूर्ण करें।
■ धान एवं अन्य खरीफ फसलों की कटाई अभी आगामी दो दिनों तक न करें।
■ खरीफ की कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थान पर संरक्षित करें। जिससे वर्षा एवं तेज हवा के प्रतिकूल प्रभाव से बचा जा सके।
■ अभी रबी सीजन की फसलों की दो दिन देर से बुआई पर बहुत अधिक नुकसान होने की संभावना नहीं है,लेकिन यदि दाना चक्रवाती तूफान का प्रतिकूल प्रभाव होता है तो इससे अधिक हानि की संभावना होगी।
सोनभद्र