Sonbhadra News : नपं.अध्यक्षा ने विभिन्न वार्डों के निर्माणाधीन विकास कार्यों का किया निरीक्षण
स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों के निर्माणाधीन विकास कार्यों का आज मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती कुमारी द्वारा निरीक्षण किया गया।

sonbhadra
8:02 PM, December 23, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों के निर्माणाधीन विकास कार्यों का आज मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती कुमारी द्वारा निरीक्षण किया गया । कार्यों में कुछ खामियां मिली जिसे सही कराने का निर्देश दिया गया ।
मंगलवार को स्थानीय नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 ,वार्ड नंबर 7 व वार्ड नंबर 8 में निर्माणाधीन विकास कार्यों का नपं. अध्यक्षा द्वारा निरीक्षण किया गया । जिसमें की दो विकास कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत वार्ड नंबर 5 ,वार्ड नंबर 7 कराया जा रहा है और एक कार्य वार्ड नंबर 08 में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत कराया जा रहा है जिसमें कुछ खामियों को देख नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान लिपिक ऋषि कुमार व नगर पंचायतकर्मी मौजूद रहे ।



