Sonbhadra News : अडानी कौशल विकास केन्द्र के प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र एवं किट का वितरण
अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित अडानी कौशल विकास केन्द्र ओबरा में इस वर्ष कुल 122 प्रशिक्षुओं को तीन-तीन माह का नि:शुल्क सिलाई मशीन का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।

sonbhadra
4:20 PM, March 11, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । ए.सी.सी.सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित अडानी कौशल विकास केन्द्र ओबरा मे आपरेशन हेड शोनू जार्ज और यूपी के मैनेजर सुधांशु मिश्रा के निर्देशन मे इस वर्ष कुल 122 प्रशिक्षुओं को तीन - तीन माह का नि:शुल्क सिलाई मशीन का प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर समापन समारोह किया गया । जिसमें क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय , खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पनारी लक्ष्मण यादव ने संयुक्त रूप से किया,
इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि कौशल विकास केन्द्र में तीन- तीन माह का प्रशिक्षण निरन्तर होता रहेगा इसी के तहत इस प्रशिक्षण मे कुल 30 प्रशिक्षुओं ने पूरे तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन की ओर से प्रमेश बालान , एन.आर.एल.एम. की उड़ान सी.एल.एफ. की ओर से पूनम देबी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष हेमलता जायसवाल, अडानी कौशल विकास केन्द्र की ओर से सौरभ रावत, प्रशिक्षिका नीलम देबी उपस्थित रही।