Sonbhadra News : चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किए गए पंचशील मल्टी स्पेशलिटी के डॉयरेक्टर
वाराणसी स्थित एक होटल में आयोजित एक दैनिक समाचार पत्र के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जनपद सोनभद्र के प्रतिष्ठित अस्पताल पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के...

sonbhadra
7:07 PM, November 30, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । वाराणसी स्थित एक होटल में आयोजित एक दैनिक समाचार पत्र के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जनपद सोनभद्र के प्रतिष्ठित अस्पताल पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ0अनुपमा मौर्या और पवित मौर्या को सम्मानित किया है।
इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि "महिलाओं का स्वास्थ्य परिवार और समाज दोनों की नींव है। इसलिए जरूरी है कि महिलाएं अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच को प्राथमिकता दें। अक्सर महिलाएं परिवार को संभालते-संभालते अपने स्वास्थ्य को पीछे छोड़ देती हैं, जिससे कई समस्याएं बढ़ जाती हैं। यदि शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न किया जाए और समय पर इलाज लिया जाए, तो अधिकांश बीमारियां आसानी से नियंत्रित की जा सकती हैं। स्वस्थ रहना कोई विकल्प नहीं, बल्कि महिलाओं का अधिकार है।"
पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 अनुपमा मौर्या ने बताया कि "जिले में हॉस्पिटल की तरफ से निःशुल्क शिविर कैंप लगाकर मरीजों की जांच की गई तथा निशुल्क दवाएं दी गईं। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। डॉक्टरों को उनके सेवा भाव के लिए आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया है।"



