Sonbhadra News : पिपरी में दिलदहला देने वाली घटना, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के पास सोमवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।

sonbhadra
8:24 PM, June 30, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) । पिपरी थाना क्षेत्र के गाढ़ा बैरियर के पास सोमवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार टैंकर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । मृतकों की पहचान पंकज कुमार (26 वर्ष) पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी बैंकट मोड़, अनपरा और सोनू पुत्र शिवकुमार, निवासी मध्यप्रदेश बासौरा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार की दो साल की बेटी और लगभग सात महीने का बेटा है। दोनों युवक किसी काम से कुआरी गाँव आए थे और वापस लौटते वक्त अनपरा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर बाइक को रौंदते हुए फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर का पीछा किया और उसे रेणुकूट में पकड़ लिया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। दोनों शवों को हिंडाल्को अस्पताल के मारच्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुँचने पर शिनाख्त की औपचारिकता और अन्य विधिक कार्रवाई पूरी की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के गांव में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।