Sonbhadra news : डायलूट कैमिकल टैंकर के रिसाव से मचा हड़कंप, अफरा तफरी का माहौल
डायलूट केमिकल लोड टैंकर से रिसाव होने पर टैंकर से पीला-पीला धुंआ निकलने पर पास के बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया।

sonbhadra
2:35 PM, July 4, 2025
राकेश चौबे
★ समय रहते चालक की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने कम्पनी के लोगों को बुलाकर रिसाव को कराया बंद
मारकुंडी सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी-वाराणसी शक्तिनगर मुख्य राजमार्ग स्थित ओबरी के एक ढ़ाबा के समीप गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग 2 बजे खड़ी डायलूट केमिकल लोड टैंकर से रिसाव होने पर टैंकर से पीला-पीला धुंआ निकलने पर पास के बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया।जिसकी जानकारी समय रहते नगर ऊंटरी झारखंड निवासी चालक पिंटू चौधरी ने पुलिस प्रशासन समेत कम्पनी के सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया। सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कंपनी के लोगों को बुलाकर निकल रहे डायलूप केमिकल के रिसाव को बंद कराकर किसी बड़े हादसे के घटित होने से पहले ही काबू पा लिया।
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी गुरमा धर्मनारायण भार्गव से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि खड़ी कैमिकल टैंकर के चेम्बर में हल्का सा रिसाव हो रहा था जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। सभी ने राहत की सांस ली। चालक पिंटू चौधरी अकेले टैंकर को रामनगर वाराणसी से रेणुकूट लेकर जा रहा था। खलासी नहीं था। किसी प्रकार की धन-जन की क्षति नहीं हुई है।