Sonbhadra News : बैंकॉक में बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर डिप्टी सीएम ने किया रमाशंकर पाण्डेय को सम्मानित
थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सोनभद्र के युवा फिटनेस प्रशिक्षक रमाशंकर पांडेय का 7 से 9 फरवरी 2026 तक में दुबई में होने वाले....

sonbhadra
6:50 AM, December 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सोनभद्र के युवा फिटनेस प्रशिक्षक रमाशंकर पांडेय का 7 से 9 फरवरी 2026 तक में दुबई में होने वाले प्रतियोगिता में चयन हुआ है। इस अवसर पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने युवा फिटनेस ट्रेनर रमाशंकर पांडेय को बधाई देते हुए भविष्य में और पदक जीतने की शुभकामनायें दी।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी ने कहा कि कहा कि रमाशंकर पांडेय अति दुर्गम क्षेत्र सोनभद्र से निकलकर विपरीत परिस्थितियों में भी कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ फिटनेस को चुना और विश्व स्तर पर फिटनेस के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जो आज की युवा के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। रमाशंकर पांडे ने उत्तर प्रदेश का ही नहीं अपितु हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाए हैं। प्रदेश सरकार खेल के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है और आगे भी करती रहेगी|
उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं रामाशंकर पांडेय के बड़े भाई जयशंकर पांडेय ने बताया कि हमारे परिवार और जनपद के लिए अपार हर्ष का विषय है कि दुबई में आयोजित होने वाले विश्व स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए रमाशंकर पांडे का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि रमाशंकर अपने गुरु प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में प्रतिदिन 4 से 6 घंटे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने योगी सरकार से मांग किया कि बॉडीबिल्डर प्रतियोगिता भी को उत्तर प्रदेश सरकार खेलों में शामिल करें जिससे ग्रामीण क्षेत्र से नई प्रतिभाएं निकलेंगे और प्रदेश का गौरव बढ़ेगा।



