Sonbhadra News :निगरानी समिति की उपस्थिति में वीडियो ग्राफ़ी के साथ ग्राम पंचायत टेंडर खोलने की मांग
निगरानी समिति की उपस्थिति में वीडियो ग्राफ़ी के साथ ग्राम पंचायत टेंडर खोलने की मांग

sonbhadra
6:56 PM, April 16, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी, सोनभद्र।ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टेंडर प्रकाशन एवं खोलने का सिलसिला जारी हैं तों वहीं दूसरी तरफ दुद्धी ब्लॉक में सेटिंग के तहत सप्लायर बनाने का खेल जारी हैं। ग्रामीणों ने टेंडर प्रक्रिया पंचायत भवन से पूरी तरह वीडियो ग्राफ़ी के साथ निगरानी समिति की उपस्थिति में खोलने की मांग उठाई हैं। लोगों का कहना हैं कि सरकार के कड़े निर्देश के बाद भी संबंधित सचिवों द्वारा ग्राम पंचायतों में सप्लायर से साँठ -गांठ करके सरकारी धन का बंदरबाँट की संभावना से इंकार नही किया जा सकता हैं, क्योंकि कई ग्राम पंचायत के सचिव ऐसे -ऐसे अखबारों में निविदा प्रकाशन करवाकर सिर्फ कागजी कोरम पूरा करके मनमानी सप्लायर बना दे रहे हैं ताकि उनके साथ मिलकर खेल किया जा सके। सूत्रों की माने तों दुद्धी ब्लॉक के 58 ग्राम पंचायतों में से अधिकांश ग्राम पंचायतों में चुनिंदा फर्मो का ही कब्जा हैं, जिसको लेकर अन्य सप्लायर भी नाराज हैं।चर्चाओं की माने तों ब्लॉक के अधिकारियों एवं सचिवों की मिलीभगत से सिर्फ उन्हें ही लगातार ग्राम पंचायत में सामग्री आपूर्ति की जिम्मेदारी दी जा रही हैं जिनकी या तों सेटिंग या किसी अधिकारी या नेता का दबाव हैं।लोगों ने ग्राम पंचायत में हुए या चल रहे टेंडर प्रक्रिया की जाँच की मांग जिलाधिकारी से की हैं।