Sonbhadra News : कोन में मासूम भाई-बहन के मौत का मामला, पोस्टमार्टम के बाद विसरा किया गया पिजर्ब
बुधवार को चार वर्षीय बच्ची का पोस्टमार्टम दुद्धी में नायब तहसीलदार रजनीश यादव की मौजूदगी में किया गया। मौजूद रहे नायब तहसीलदार ने बताया कि विसरा पिजर्ब कर जांच के लिए भेजा गया है ।

फाइल फोटो
sonbhadra
9:05 PM, December 24, 2025
शान्तनु कुमार/पी के विश्वकर्मा
० कुछ ही घंटों में उजड़ गयी मां की गोद
० परिजन जता रहे ठण्ड से मौत की आशंका
मंगलवार को कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में कुछ घंटों के अंतराल में दो मासूम भाई- बहन की मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों द्वारा थाने में तहरीर देकर मौत के कारणों की जांच की मांग की थी। जिसके बाद देर शाम ओबरा एसडीएम घटना स्थल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर जानकारी हासिल की। परिजनों व ग्रामीणों ने आशंका जताई कि ठण्ड की वजह से दोनों मासूमों की जान गयी है। जिसके बाद बुधवार को चार वर्षीय बच्ची का पोस्टमार्टम दुद्धी में नायब तहसीलदार रजनीश यादव की मौजूदगी में किया गया। मौजूद रहे नायब तहसीलदार ने बताया कि विसरा पिजर्ब कर जांच के लिए भेजा गया है । विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग सकता है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया। इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
इस घटना के बाद सबसे असंवेदनशील रवैया स्वास्थ्य विभाग का सामने आया, जिसकी चर्चा क्षेत्र में होती रही। इतनी बड़ी व दुखद घटना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग गांव में नहीं पहुंचा। इधर एसडीएम के दौरे के समय स्थानीय लोगों ने अलाव की बात कही थी लेकिन गांव में कहीं भी अलाव नहीं जल रहा।
फिलहाल कोन का इलाका सदर विधायक का है ऐसे में विधायक को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गरीब परिवार को न्याय दिलाना चाहिए।



