Sonbhadra News : चांड़ी से घाघर मुख्य नहर तक सम्पर्क मार्ग पक्का बनाये जाने की मांग
विकास खंड के ग्राम पंचायत भरकवाह के राजस्व गांव चांड़ी से घाघर नहर तक निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग को पक्का बनाये जाने की मांग की गयी है ।

sonbhadra
10:01 PM, May 10, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत भरकवाह के राजस्व गांव चांड़ी से घाघर नहर तक निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग को पक्का बनाये जाने की मांग की गयी है, घोरावल राजवाहा पर बने रेलवे क्रासिंग बन्द होने के बाद उक्त सम्पर्ग मार्ग ही बाजार, बैंक, सहकारी समिति, स्कूल, अस्पताल, ब्लाक तहसील आदि पहुंचने का एक मात्र रास्ता बचा है, सम्पर्क मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को दस किलो मीटर दूरी का चक्कर लगाकर करमा बाजार तक पहुंचना पड़ता है।
ग्राम पंचायत भरकवाह के प्रधान विकास सिंह ने बताया कि लगभग दस साल पूर्व करमा बाजार के समीप घोरावल राजवाहा पर बने रेलवे क्रासिंग को अकारण बन्द कर दिया गया, जिसका क्षेत्र के दर्जन भर गावों के लोगों द्वारा भरपुर विरोध किया गया क्योंकि रेलवे क्रासिंग बन्द होने से पच्चीस हजार की आबादी प्रभावित हुई है, रेलवे क्रासिंग बन्द होने के साथ ही पूर्व मे चांड़ी गांव के लिए बनाये गये सम्पर्क मार्ग का सीधे बाजार तक पहुंचने के लिए कोई खास मार्ग नही रह गया,इसलिए दूसरे निर्माणाधीन सम्पर्क मार्ग की अधिक जरूरत पड़ने लगी है, ग्रामीण गुलाब प्रसाद, शिव शंकर, ईशवरी प्रसाद, शिव प्रसाद ,अखिलेश सिंह,धन्नू मौर्या, राम केश , राम बिचार आदि का कहना है कि सम्पर्क मार्ग बन जाने से बारिश के दिनों मे स्कूल ,बाजार ,कोर्ट कचहरी जाने के लिए दस किलो मीटर दूरी का चक्कर नही लगाना पड़ेगा,ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है ।