Sonbhadra News : जंगल से भटका हिरन कुए मे गिरा, मौत
जंगल से भटककर आया एक हिरन शनिवार की रात कुएं में गिर गया। सुबह जब ग्रामीण पानी भरने कुएं पर पहुंचे, तो उन्हें हिरन का शव दिखाई दिया।

मृत हिरन
sonbhadra
12:18 PM, March 9, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) । बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। जंगल से भटककर आया एक हिरन शनिवार की रात कुएं में गिर गया। सुबह जब ग्रामीण पानी भरने कुएं पर पहुंचे, तो उन्हें हिरन का शव दिखाई दिया।
ग्रामीणों ने तुरंत ग्राम प्रधान सोनामती देवी और वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने अपनी टीम को मौके पर भेजा। मृत हिरन को सरकारी वाहन में सम्मानपूर्वक ले जाया गया । स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में हिरनों का एक झुंड गांव में आ गया था। इसी दौरान एक हिरन कुएं में गिर गया।
कुएं में गिरने से हिरन की नाक पर गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। मृत हिरन की नाक से खून बह रहा था। वन विभाग ने हिरन का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद विधिवत दफन कर दिया।