Sonbhadra News : शव का हुआ शिनाख्त, कल सोन नदी में उतराया मिला था शव
पुलिस ने बताया कि मृतक लवकुश कोल पुत्र सुदर्शन कोल उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी ग्राम बेलवनिया घोरावल सेमिया गांव स्थित अपने रिस्तेदारी में आया था और वापस घर जाते समय नदी में डूब गया ।

मृतक की फाइल फोटो
sonbhadra
6:48 PM, June 7, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पथकव(संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते शुक्रवार की सुबह सेमिया गांव के समीप सोन नदी में एक उतराया हुआ शव मिला था । मौके पर शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी । जिसके बाद से प्रभारी निरीक्षक पुण्य प्रसून श्रीवास्तव व उनकी टीम लगातार शव के शिनाख्त का प्रयास करती रही और आखिरकार अथक प्रयास से शनिवार को शव का शिनाख्त हुआ । पुलिस ने बताया कि मृतक लवकुश कोल पुत्र सुदर्शन कोल उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी ग्राम बेलवनिया घोरावल सेमिया गांव स्थित अपने रिस्तेदारी में आया था और वापस घर जाते समय नदी में डूब गया । बताया गया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी ।