Sonbhadra News : सूरत काम करने गए मजदूर के घर पहुंचा शव, मचा कोहराम
दुद्धी तहसील क्षेत्र के बघाडू में शनिवार सुबह सुरत (गुजरात) मजदूरी करने गये एक मजदूर श्यामनारायण पुत्र रामऔतार उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी बघाडू का शव एम्बुलेंस से घर पहुंचा।

sonbhadra
5:38 PM, January 3, 2026
राजा (संवाददाता)
अमवार (सोनभद्र) । दुद्धी तहसील क्षेत्र के बघाडू में शनिवार सुबह सुरत (गुजरात) मजदूरी करने गये एक मजदूर श्यामनारायण पुत्र रामऔतार उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी बघाडू का शव एम्बुलेंस से घर पहुंचा। श्याम नारायण के पुत्र कृष्णनंद ने बताया कि गाँव का ही एक ठीकेदार मजदूरी कराने के लिए हमारे पिता को सुरत लेकर गये थे, जहाँ उनकी मौत हो गया| साथ में काम कर रहे लोगों ने बताया कि सड़क दुर्घटना मे मौत हो गया उसके बाद वही सुरत मे शव का पोस्टमार्टम करा कर एम्बुलेंस के द्वारा कम्पनी ने बघाडू भेजवा दिया| आज सुबह जब शव पहुचा तो घर मे कोहराम मच गया, पांच बच्चे अनाथ हो गया| श्यामनारायण के दो पुत्र व तीन पुत्री है, दो पुत्री का शादी हो चुका है| वही परिजनों ने मुआवजे के मांग को लेकर अपने घर पर एम्बुलेंस को कुछ घंटे रोके रखे व ठिकेदार को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे| जब ठीकेदार नही आया तो शव को लेकर ठीकेदार के घर एम्बुलेंस सहित चले गया| घंटो ग्रामीणों व परिजनों प्रतिनिधियों के द्वारा समझाने के बाद आखिर कार मृतक के परिजनों ने सुलह समझोता कर शव को दाह संस्कार के लिए ले गया| कल शुक्रवार को भी एक मजदूर राजेन्द्र पुत्र लल्लू भुईया निवासी रंदह टोला(बभनी) जो गाजियाबाद काम करने गया था उसका कम्पनी मे कार्य करने के दौरान मौत के बाद शव परिजनो के पास एम्बुलेंस से आया था| जिसमें काफी हंगामा के बाद सुलह समझोता हुआ व परिजन आज शनिवार को रंदह मे दाह संस्कार के लिए ले गये| आज बघाडू मे मौके पर अमवार चौकी इंचार्ज जयशंकर राय अपनी सिपाहियों के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत मौजूद रहे|



