Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध व्यक्ति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
चोपन थाना क्षेत्र के हरियरी कानोपान के बीच एक बृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।

मृतक का फाइल फोटो
sonbhadra
2:37 PM, April 19, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के हरियरी कानोपान के बीच एक बृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार कैलाश खरवार ने चोपन थाने को तहरीर देकर अवगत कराया कि उसकी मां किसमतिया शुक्रवार की सायंकाल हरियरी गांव में आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने जा रही थी कि हरियरी और कानोपान के बीच रास्ते में उसके पिता 60 वर्षीय हरीलाल खरवार पुत्र स्व नेमीलाल खरवार निवासी कानोपान कोटा मृत अवस्था में गिरे पड़े थे, उसने बताया कि उसके पिता कमजोर व बीमार थे। इस मामले में चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि मृतक के पुत्र ने चोपन थाने आकर सूचना दी है, सूचना मिलते ही चोपन पुलिस वृद्ध हरीलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।