Sonbhadra News : अमर शहीद सरदार उधम सिंह के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
शहीद सरदार उधम सिंह के जन्मदिवस के पावन अवसर पर ओबरा में सेवा और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। उत्सव ट्रस्ट द्वारा पटेल स्मृति केंद्र, ओबरा में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कि

sonbhadra
5:45 PM, December 26, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । आजादी के दीवाने और जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने वाले अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर ओबरा में सेवा और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। उत्सव ट्रस्ट द्वारा पटेल स्मृति केंद्र, ओबरा में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो मानवता और वीरता को समर्पित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश कुमार सिंह (कमांडेंट, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल - CISF इकाई ओटीएचपीपी ओबरा) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। केवल औपचारिकता न निभाते हुए, कमांडेंट सतीश कुमार सिंह ने स्वयं सबसे पहले रक्तदान कर युवाओं और जनमानस के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने संदेश दिया कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। कमांडेंट के आह्वान पर सीआईएसएफ इकाई के अधिकारियों और बल सदस्यों ने बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया। जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन रक्षण के लिए अपना योगदान दिया। शिविर के दौरान राष्ट्रभक्ति के नारों से परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कमांडेंट सतीश कुमार सिंह ने कहा अमर शहीद सरदार उधम सिंह का अद्वितीय बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। उनके त्याग और संघर्ष के कारण ही आज हम स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम राष्ट्र को सशक्त और सम्मानित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। रक्तदान जैसा महादान ही वीर शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में आनंद कुमार नारा (सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ), डॉ. अजय कुमार शर्मा (निदेशक, उत्सव ट्रस्ट), सीआईएसएफ इकाई के वरिष्ठ अधिकारी व बल सदस्य ओबरा नगर के अनेक प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिक की भूमिका सारानीय रहा।



