Sonbhadra news : दुपट्टे के सहारे महुआ के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
बभनी के बरवें गांव में सोमवार को सुबह महुआ के पेड़ में दुपट्टे के सहारे युवक का शव लटकते हुए मिला।

sonbhadra
6:33 PM, April 28, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
★ बभनी थाना क्षेत्र के बरवें गांव में हुई घटना
बभनी। थाना क्षेत्र बभनी के बरवें गांव में सोमवार को सुबह महुआ के पेड़ में दुपट्टे के सहारे युवक का शव लटकते हुए मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया।
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी बभनी करमहलटोला का शव सोमवार की सुबह बरवें गांव में महुआ के पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला। मृतक के पिता संतोष कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र रविवार को रात में करीब आठ बजे घर से बगैर बताये निकला था। रात में जब खाना खाने के लिए खोजा गया तो उसका पता नहीं चला। पास पड़ोस में खोजबीन किया गया लेकिन पता नहीं चल सका। सोमवार को सुबह पता चला कि बरवें गांव महुआ के पेड़ में शव लटक रहा है। जब गांव में मौके पर जाकर देखा तो मेरे बेटे का शव था। उधर मौत की खबर लगते ही घर में चीख-पुकार शुरू हो गई। धर्मेंद्र कक्षा 11 वीं की परीक्षा दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज से पास कर बारहवीं का छात्र था। हालांकि फांसी किन कारणों से लगाया इसका खुलासा नहीं हो सका। गांव में दबी जुबान खुदकुशी के पीछे प्रेम प्रपंच को देखा जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।