Sonbhadra news : सदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में तेंदू के पेड़ में गमछा के सहारे युवक का लटकता मिला शव
कोटा ग्राम पंचायत के टोला मनेजराडंडी में घर तीन सौ मीटर दूर जंगल में तेंदू के पेड़ में गमछा के सहारे एक युवक का लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।

sonbhadra
6:41 PM, September 7, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के टोला मनेजराडंडी में घर तीन सौ मीटर दूर जंगल में तेंदू के पेड़ में गमछा के सहारे एक युवक का लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अग्रीम विधिक कारवाई में जुट गई।
रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव के टोला मनेजराडंडी निवासी लक्षनधारी उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र हरि प्रसाद का शव घर तीन सौ मीटर दूर जंगल में तेंदू के पेड़ में गमछा के सहारे लटकता हुआ था वहीं गांव के लोग जंगल के तरफ गए थे तो लटकता हुआ शव देख मृतक के परिजन को जानकारी दी गई वहीं परिजन सूचना पाकर शव के पास पहुंच गए और इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी गई वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अग्रीम कारवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया दिया ।
परिजनों का कहना था कि लड़का बीती रात को खाना पीना खाकर सोने चला गया है और रात को तेज गरज तड़क के साथ बारिश हो रही थी इसके वजह इसके ऊपर ध्यान नहीं गया और यह घटना घट गई।