Sonbhadra News : यदि आप विद्युत उपभोक्ता हैं तो यह खबर आपके लिए है... कल कब से कब तक होगी विद्युत कटौती जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
अधिशासी अभियंता इंद्रभान सिंह ने बताया कि कल यानी गुरुवार को 132 के0वी0 उपकेन्द्र राबर्ट्सगंज पर 33 के.वी. बस को बदलने हेतु 11:00 बजे से 16:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।

sonbhadra
9:41 PM, September 10, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । अधिशासी अभियंता इंद्रभान सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि कल यानी गुरुवार को 132 के0वी0 उपकेन्द्र राबर्ट्सगंज पर 33 के.वी. बस को बदलने हेतु 11:00 बजे से 16:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा । इस दौरान 33 के.वी. सोनपम्प I&II एवं III & IV 33 के.वी. सलखन, 33 के.वी. चुर्क 33 के.वी. घोरावल तहसील एवं 10 एम.वी.ए I&II क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । अधिशासी अभियंता ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि आप सभी उपभोक्तागण अपने स्तर से जलापूर्ति की व्यवस्था पूर्व में कर लें ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित समय में असुविधा न हो।