Sonbhadra news : सदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता युवक का शव, फैली सनसनी
गुरमुरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित जंगल में फोर ग्रेड रेलवे कर्मी का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में फैला सनसनी,

sonbhadra
7:34 PM, March 22, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला । चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरमुरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित जंगल में फोर ग्रेड रेलवे कर्मी का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में फैला सनसनी, जांच में जुटी पुलिस, परिजनों का रो रो बुरा हाल हो गया है।
चोपन थाना से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को गुरमुरा रेलवे कालोनी निवासी अर्जुन कुमार उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र शंकर शाव अपने घर से रेलवे स्टेशन गुरमुरा के तरफ टहलने गया था और बहुत देर तक घर नहीं पहुंचे पर पत्नी प्रबिला देवी आसपास के अन्य लोगो द्वारा खोजबीन किया जा रहा था वही खोजबीन करते हुए पता चला कि गुरमुरा रेलवे के पास स्थित पास जंगल मे जामुन के पेड मे नायलान की रस्सी के सहारे फाँसी लगाया गया है जहा परिजनो तत्काल पहुंच कर शव को उतार कर एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन लाया गया।
जहाँ चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया । वहीं सूचना पाकर मौके पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टन हेतु जिला मर्चरी हाउस भेजवाते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान मृतक की पत्नी प्रबिला देवी ने बताया कि आज सुबह नौ से पांच डियूटी था वह बोले हम थोड़ा टहलकर आते हैं जिसके वह टहलने चले गए और खाना बनाकर इंतजार करते रह गए यह घटना हो गई हमारे तीन बच्चे हैं जिसमें एक बेटी प्रिया कुमारी दो बेटो अभिनंदन कुमार,प्रतिक कुमार है अब उनका क्या होगा।