Shahjahanpur news : नाले में गिरकर बाइक सवार घायल दो युवको में से एक इलाज के दौरान मौत
खुटार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां से एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। रेफर किए गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है

shahjahanpur
10:12 PM, January 12, 2026
राहुल शुक्ला ब्यूरो
––कुछ वर्ष पूर्व भी नाले में गिरने से एक व्यक्ति की हो चुकी है मौत
––कहीं न कही नगर पंचायत भी है हादसों के लिए जिम्मेदार
खुटार शाहजहांपुर। रविवार शाम करीब चार बजे एक बाइक पर सवार दो लोग खुटार गोला हाइवे से सत्संग भवन के पास से नगर खुटार जाने वाली सड़क पर नगर की ओर जा रहे थे तभी सहकारी समिति के पास बाइक अनियंत्रित होकर नाले के पटले से टकरा गई थी और बाइक सवार दो लोग खुले नाले में गिरकर घायल हो गए थे घायलों को खुटार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां से एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। रेफर किए गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
प्राप्त जानकारी अनुसार हादसे में नगर के मोहल्ला नौगमा कोट निवासी रजनीश पुत्र वीरू,अनीश पुत्र हरिश्चंद्र घायल हुए थे रजनीश की हालत गंभीर बताई जा रही थी यह दोनों लोग किसी कार्य से घर से बाइक लेकर गए थे। राजनीश की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
खुला नाला और चौड़ी–पतली सड़क बन रही हादसों का सबब,पहले भी जा चुकी एक जान
रविवार को जो हादसा हुआ था उसके लिए कहीं न कहीं नगर पंचायत को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है क्योंकि वहां पर पीछे से सड़क चौड़ी है और बाद में पतली कर दी गई है और सड़क में ही चौड़ा नाला बना दिया गया है और जिसे भी खुला छोड़ दिया गया है ।
बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व नगर के कोट मोहल्ला निवासी पप्पू पुत्र पुत्तूलाल की भी यहीं पर बाइक से नाले में गिरकर मौत हो चुकी है।
रविवार को भी युवक की जान चली गई है।



