Sonbhadra News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
भलुआ टोला के समीप रेल पोल संख्या 134 और 135 के बीच बीती देर रात मिले रेल पटरी पर युवक की शव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

sonbhadra
4:13 PM, July 7, 2025
जनपद न्यूज ब्यूरो
ओबरा (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुआ टोला के समीप रेल पोल संख्या 134 और 135 के बीच बीती देर रात मिले रेल पटरी पर युवक की शव से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना राजेश सिंह मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ न लगी। जिसके बाद फॉरेनसिक टीम को मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य इक्क्ठा कराया गया। शव की शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजा दिया गया। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। बता दे कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गईं। ट्रेन से कटकर युवक का सर अलग हो गया। रात्रि में 10 से 11 बजे टहल रहे लोगों ने शव देखा जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गईं। शव के पास बीयर की खाली केन और अंडा रोल के साथ कुछ रूपये और गुटखा के खाली रेपर भी मिले है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस हर पहुंलुओं से जांच में जुटी हुई है।



