Sonbhadra News : गडदरवा गांव के जंगल में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा गांव के जंगल में जलावनी लकड़ी लेने गए व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को शव मृत अवस्था मे मिला । जिसके बाद गांव में हड़कम्प मच गया ।

sonbhadra
10:44 AM, June 14, 2025
मंटू शर्मा/रमेश यादव (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । हाथीनाला थाना क्षेत्र के गड़दरवा गांव के जंगल में जलावनी लकड़ी लेने गए व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को शव मृत अवस्था मे मिला । जिसके बाद गांव में हड़कम्प मच गया ।
मृतक के पुत्र ने पुलिस को दिए तहरीर में अवगत कराया है कि उनके पिता 58 वर्षीय देवधारी पुत्र भोला निवासी गड़दरवा, गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे गांव के ही जंगल मे जलावनी लकड़ी लेने गए हुए थे। जब शाम तक वापस नही लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे जंगल मे ही मृत अवस्था मे शव पाया गया। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहाँ शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया ।
मामले में थाना प्रभारी हाथीनाला भैया एस पी सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।