Sonbhadra News : युवक का पेड़ से लटकता मिला शव
म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत परनी के युवक ने स्थानीय जंगल बेलदंडी में सोमवार को गमछा के सहारे सीधा के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी।

sonbhadra
7:19 PM, September 8, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर (सोनभद्र) । स्थानीय थाना के ग्राम पंचायत परनी के युवक ने स्थानीय जंगल बेलदंडी में सोमवार को गमछा के सहारे सीधा के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी।प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय शिव बालक पुत्र देव रूप लगभग दस बजे घर से यह बोल कर निकला था कि वह लकड़ी लेने जा रहा है।जब वह तीन बजे तक नहीं आया तो उसकी खोज बिन शुरू हुई तो जंगल में पेड़ पर लटकता देखा पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता ने तहरीर में बताया है कि युवक एक बच्चे का पिता था और अर्धविक्षिप्त था। परिजनों के मुताबिक मृतक युवक दो वर्ष पूर्व हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसमें उसके सिर में गंभीर चोटे आयी थी और उसका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में हुआ था। उसी समय से सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।