Sonbhadra news : डाला सीमेंट (इंटक) यूनियन ने शुरु किया वार्षिक सदस्यता अभियान, शहीद स्थल पर की बैठक
डाला सीमेंट वर्क्स में इंटक यूनियन वर्ष 2016-17 में मेहनतकश के हक व हकूक के लिए गठन किया गया है।

sonbhadra
9:08 AM, December 18, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) डाला सीमेंट (इंटक) यूनियन के महामंत्री, उत्तर प्रदेश इंटक फंक्शनल सेक्रेटरी एवं सीमेंट फेडरेशन (INCWF) सेन्ट्रल के जोनल सेक्रेटरी उत्तम कुमार मिश्र के आह्वान पर यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने डाला सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारीगण को साथ लेकर डाला स्थित शहीद स्मारक स्थल पर बुधवार की देर शाम को आम सभा को किया गया। सभा में उपस्थित हुए लोगों को संबोधित करते हुए उत्तम मिश्रा ने बताया कि डाला सीमेंट वर्क्स में इंटक यूनियन वर्ष 2016-17 में मेहनतकश के हक व हकूक के लिए गठन किया गया है जो आज भी मेहनतकश वर्ग की लड़ाई लेबर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ रहा है। महामन्त्री उत्तम मिश्रा ने सम्बोधन में कर्मचारीगण को सरकार द्वारा लाये गए चार श्रम कानून व यूनियन के चुनाव के बारे में बताया। उत्तम मिश्रा ने बताया कि डाला सीमेंट में जितनी सक्रियता से इंटक श्रमिक हित में कार्य करते हुए कर्मचारीगण को स्थापित किया या हक दिलाया किसी और यूनियन की बस की बात नहीं थी यहां सिर्फ एक दूसरे का पैर खींच कर कुछ लोग खुश होते है। बहुत तो ऐसे लोग हैं जिनका किसी यूनियन से वास्ता ही नहीं वह सिर्फ चाटुकारिता कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हैं।
यूनियन के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि जिसे हमारी यूनियन पर भरोसा है वह सदैव इंटक का साथ देगें।
महामंत्री उत्तम मिश्रा ने कर्मचारीगण से निवेदन करते हुए कहा कि इंटक यूनियन को मजबूती प्रदान करने के लिए फैक्ट्री के अंदर कार्यरत बाकी कर्मचारियों को जोड़कर साथ लेकर चलना होगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग यूनियन का सदस्यता लेकर यूनियन में शामिल हों ताकि सभी के हक व हकूक के लिए इंटक यूनियन सदैव तत्पर रहे व सभी के फायदे के लिए प्रबंधन के साथ दो पक्षीय या त्रिपक्षीय समझौता कराने का या किसी भी समस्या का समाधान करा सके। उत्तम मिश्रा ने कर्मचारियों से कहा कि जब श्रमिकों द्वारा गठित यूनियन किसी के पॉकेट में बैठ जाती है तो श्रमिकों का कल्याण संभव नहीं होता। आपलोग ईमानदार यूनियन चुने इसलिए निवेदन है कि इंटक यूनियन को मजबूती प्रदान करने के लिए आप लोग ज्यादा से ज्यादा सदस्यता ग्रहण करें और यूनियन को मजबूती प्रदान करें सभा में उपस्थित सैकड़ो कर्मचारियों ने इंटक यूनियन का रसीद के माध्यम से सदस्यता ग्रहण किया।
सभा में उपस्थित राजेश कुमार, अविनाश पति त्रिपाठी, ऋषिराज पाठक, राजेश सिंह, विनय पांडेय, दादू लाल शुक्ला, अवनीश कुमार पाण्डेय, अवध राय, विनय सिंह, अतीश पाठक, शंकरलाल प्रजापति, आशीष तिवारी, अरविन्द तिवारी के साथ-साथ सभा में सैकड़ो कर्मचारीगण उपस्थित रहें।



