Sonbhadra News : स्वामी सत्यानन्द सरस्वती के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों को किया मंत्रमुग्ध
विद्यालय के प्रागण मे विद्यालय मंच का उद्धाटन स्कूल के प्रंबधक स्वामीजी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काट कर किया गया।

sonbhadra
5:16 PM, December 18, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । विद्यालय के प्रागण मे विद्यालय मंच का उद्धाटन स्कूल के प्रंबधक स्वामीजी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । बच्चों के द्वारा गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना , नेपाली नृत्य , योगा एवं अन्य नृत्य प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य संध्या गिरि ने कहा कि यह विद्यालय मंच भविष्य की प्रतिभाओं को निखारने एक साधन होगा उन्होने यह भी कहा कि वर्ष 2026 से विद्यालय मे प्रीनर्सरी एवं कक्षा 12 की कला वर्ग की कक्षाए सुचारू रूप से चलाई जायेगी। अभिभावको ने बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की सराहना की।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक स्वामी प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या गिरि , उपप्रधानाचार्य इमतियाज अहमद , अंजु गुप्ता, दुर्गावती, प्रियंका शुक्ला, राकेश कुमार , मनीष कुमार, रमेश , इन्द्रजीत, आशुतोष सोनी, रचना उपाध्याय, अम्बिका गिरि , सुधा पाण्डेय, नेहा, श्वेताा, स्वाती, अदिती गुप्ता , सरस्वती , रंजना पाण्डेय , सुभाषिनी, आस्था, पुनम, प्रतीक्षा, दीपिका, रितेश कुमार, प्रभाकर, नितिन , दीपक, चंदन, शिवम, विजय , सुभांषु पाठक इत्यिादि मौजूद थे।



