Sonbhadra news : साइबर टीम ने ठगी किए गए पैसे को पीड़ित के खाते में लौटवाया
ग्राम पटवध टोला बसकटवा निवासी विनोद कुमार के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने 5,610 रुपये की ठगी की।

sonbhadra
5:27 PM, July 23, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
चोपन सोनभद्र । थाना चोपन क्षेत्र में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया। ग्राम पटवध टोला बसकटवा निवासी विनोद कुमार के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने 5,610 रुपये की ठगी की। पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश में चल रहे अभियान के तहत थाना चोपन की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने NCRP पोर्टल का उपयोग कर फ्रॉड खाते को होल्ड करवाया। साइबर टीम ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए और संबंधित बैंक से ईमेल के जरिए संपर्क किया। 23 जुलाई 2025 को पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस करवाई गई। इस सफल कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और कांस्टेबल सुनील कुमार की टीम को श्रेय दिया गया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। इसके अलावा cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।