Sonbhadra news : साइबर टीम द्वारा आवेदक की फ्राड हुई धनराशि को उसके मूल खाते मे कराया गया वापस
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कॉल करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने का आफर देकर फर्जी एप्प डाउनलोड कराकर, मोबाइल फोन का पूरा एक्सेस अपने कन्ट्रोल मे लेकर *49750/-* रुपये की ठगी कर ली थी

sonbhadra
2:34 PM, August 6, 2025
एम शर्मा/ घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
चोपन/ डाला । सुजानगंज पोस्ट लौरी जनपद चित्रकूट हाल पता- सेक्टर बीएफ-28/10 डाला कालोनी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र निवासी आदित्य कुमार सिंह पुत्र पुत्र सुभाष सिंह को दिनांक 08.07.2025 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कॉल करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने का आफर देकर फर्जी एप्प डाउनलोड कराकर, मोबाइल फोन का पूरा एक्सेस अपने कन्ट्रोल मे लेकर *49750/-* रुपये की ठगी कर ली थी, जिसके सम्बन्ध में पीड़ित आदित्य कुमार सिंह द्वारा दिनांक 09.07.2025 को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल ( cybercrime.gov.in ) के माध्यम से आनलाईन शिकायत दर्ज करायी गई थी ।
साइबर अपराध एंव अपराधियों के खिलाफ नियन्त्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके पीड़ित की फ्राड हुई धनराशि को सम्बन्धित खाते मे होल्ड कराया गया तथा NCRP पोर्टल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करके संबन्धित बैंक शाखा को जरिये ईमेल पत्राचार करके आवेदक की फ्रॉड हुई धनराशि कुल 49750/- (उनचास हजार सात सौ पचास) रुपये उसके मूल बैंक खाते में आज दिनांक 06.08.2025 को सफलतापूर्वक वापस कराया गया । आवेदक द्वारा थाना चोपन की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
*धनराशि वापस कराने वाली टीमः-*
01. श्री विजय कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन सोनभद्र
02. का0 सुनील कुमार, साइबर हेल्प डेस्क थाना चोपन सोनभद्र