Sonbhadra news : साइबर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक
साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत मोती सिंह इंटर कॉलेज करमा बाजार थाना करमा जनपद सोनभद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

sonbhadra
7:25 PM, July 30, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा। आज थाना करमा एवं थाना साइबर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत मोती सिंह इंटर कॉलेज करमा बाजार थाना करमा जनपद सोनभद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालक/बालिकाओं व उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों की विभिन्न प्रकार की घटनाओं जैसे – ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी, एटीएम क्लोनिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी/पर्सनल जानकारी किसी से साझा न करें, और साइबर अपराध होने की स्थिति में तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या नजदीकी थाना/साइबर सेल से संपर्क करें।