Sonbhadra News : क्रशर प्लांट मालिकों को नियमों का पालन करने की दी सख्त हिदायत
क्रशर प्लांटों से उड़ रहे प्रदुषण की शिकायत को लेकर राजस्व व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित क्रशर प्लांटों का औचक स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गय

sonbhadra
8:03 PM, March 9, 2025
मंटु शर्मा (संवाददाता)
◆ राजस्व व खनन विभाग की टीम ने क्रशर प्लांटों का किया निरीक्षण
डाला (सोनभद्र) । क्रशर प्लांटों से उड़ रहे प्रदुषण की शिकायत को लेकर राजस्व व खनन विभाग कि संयुक्त टीम द्वारा बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित क्रशर प्लांटों का औचक स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई । टीम के आने की सूचना पर क्रशर प्लांट खामोश हो गए।
जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रदुषण की रोकथाम को लेकर रविवार को बारी-डाला में संचालित कई क्रशर प्लांटों का एक- एक कर ओबरा उप जिलाधिकारी विवेक कुमार सिंह व खनन सर्वेयर योगेश शुक्ला द्वारा पुलिस की मौजूदगी में प्लांटों से उड़ने वाली धूल के निस्तारण के लिए समुचित व्यवस्था कर नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच पड़ताल किया गया इस दौरान नियमों की अनदेखी व मानक पूरा न करने वाले क्रेशर प्लांट संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो नोटिस देने के साथ क्रशर प्लांट सीज करने की कड़ी कार्यवाही की जाएगी। क्रशर प्लांटों पर पानी छिड़काव के लिए लगाए गए मोटरों , स्प्रिकंलरों तथा सभी पाइपलाइनों को पानी चलाकर देखा गया जिस प्लांट पर पाइप जाम मिली उन्हें पाइप लाइन ठीक कराने के बाद ही क्रशर प्लांट चलाने के लिए कहा गया।