Sonbhadra News : त्रिवेणी एक्सप्रेस में प्रयागराज जाने वालों की उमड़ी भीड़, सैकड़ों यात्री कन्फर्म टिकट के वावजूद नहीं चढ़ सके
प्रयागराज महाकुम्भ में अंतिम शाही स्नान में भले ही अभी वक्त हो मगर श्रद्धालुओं का प्रयागराज जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा । श्रद्धालुओं के मुताबिक इस बार का महाकुम्भ क्योंकि 144 साल बाद लगा।

प्रयागराज जाने के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस में भीड़
sonbhadra
2:08 AM, February 22, 2025
आनंद चौबे/घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
★ स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी भीड़ के आगे दिखे बेबस
★ बड़ा सवाल, यदि रेलवे ने टिकट बेचा है तो सीट देने की जिम्मेदारी किसकी ?
★ अन्यत्र जाने वाले भी बैरंग लौटे घर
★ कई बुजुर्ग टिकट लेकर घूमते व गिड़गिड़ाते नजर आए
सोनभद्र । प्रयागराज महाकुम्भ में अंतिम शाही स्नान में भले ही अभी वक्त हो मगर श्रद्धालुओं का प्रयागराज जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा । श्रद्धालुओं के मुताबिक इस बार का महाकुम्भ खास इसलिए है क्योंकि 144 वर्षों बाद इस तरह का महाभियोग बना है ।
अंतिम शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होना है, इसी को लेकर लोगों के दिमाग में यह बैठ गया कि उस दिन संगम में स्नान करना तो दूर पहुंचना ही मुश्किल हो जाएगा । इसलिए लोग पहले ही जाकर संगम में डुबकी लगा लेना चाहते हैं ।
हमारी टीम सोनभद्र व चोपन रेलवे स्टेशन पर पड़ताल करने पहुंची तो पाया कि प्रयागराज से होते हुए लखनऊ जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की तक हो रहा है । क्या जनरल और क्या एसी सब बराबर था । ट्रेन के दरवाजे पर पैर रखने तक का जगह नहीं था । प्रयागराज जाने वाले कई श्रद्धालु तो दरवाजे पर लटके हुए देखे गए । हालांकि तमाम जद्दोजहद के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन में नहीं चढ़ सके ।
कई यात्रियों को लखनऊ तक जाना था लेकिन भीड़ के कारण वे ट्रेन में नहीं चढ़ सके । जबकि उनके पास कन्फर्म टिकट भी था।
कुल मिलाकर यदि आपके पास कन्फर्म टिकट है और आप त्रिवेणी एक्सप्रेस का सफर करना चाहते हैं तो सोच समझ कर यात्रा पर निकलें । क्योंकि जिस तरह से महाकुम्भ जाने वालों की भीड़ ट्रेनों में देखी जा रही है ऐसे में कन्फर्म टिकट होने के वावजूद आप ट्रेन में चढ़ पाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं । क्योंकि रेलवे विभाग टिकट तो बेच दे रहा लेकिन अपने यात्रियों को यात्रा नहीं करा पर रहा ।