Sonbhadra news : कोन लैम्पस पर युरिया खाद की गाड़ी आते ही लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़
सुबह से ही बरसात में भीगते सैकड़ों की संख्या में किसान लैम्पस पहुंच कर कैम्पस के पास सड़क पर लाइन लगाकर खाद लेने के जुगाड में खड़े रहे।

फोटो : लैम्पस पर यूरिया खाद के लिए किसानो की भीड़
sonbhadra
6:38 PM, August 23, 2025
पीके विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ कम खाद आने से किसानों में लेने की लगी होड़, रविवार को होगा वितरण
कोन सोनभद्र । इन दिनों युरिया खाद कि किल्लत झेल रहे किसानों को लैम्पस कोन में खाद आने की सूचना पर शनिवार की सुबह से ही बरसात में भीगते सैकड़ों की संख्या में किसान लैम्पस पहुंच कर कैम्पस के पास सड़क पर लाइन लगाकर खाद लेने के जुगाड में खड़े रहे।भीड़ इस कदर थी कि सड़क जाम की स्थिति बन गई सूचना मिलते ही मौके पर कोन पुलिस पहुंच किसानों को समझा-बुझाकर कर रविवार को वितरण होने को कहकर मामला शांत कराया,हालांकि कि गाड़ी से खाद अनलोड करने में ही काफी समय लग गया ,व किसानों की काफी भीड़ होने के कारण शनिवार को वितरण शुरू नहीं किया गया,जो रविवार को बंटवाने की बात बताया जा रहा है। क्षेत्र के किसान अब्दुल राजीक,इबरार अली, नंदकिशोर, मंहगू राम, डब्ल्यू, गोपी विश्वकर्मा, समेत तमाम किसानों का कहना है कि कोन में कम से कम 1000 बोरी की जरूरत है परन्तु महज 220 बोरी खाद आई है जिसे लेने के लिए मारा-मारी मची है। लैम्पस अलावा बाजार में भी कहीं युरिया उपलब्ध नहीं है। जिसे लेकर किसान चिंतित हैं, किसानों ने तत्काल और खाद मंगाने की गुहार लगाया है। ताकि घान की फसल बचाया जा सके।रविवार को पुलिस की निगरानी में खाद वितरित किया जाएगा।