Sonbhadra News : नए साल पर पिकनिक स्पाट पर सैलानियों की उमड़ी भीड़
वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से लगभग नौ किलोमीटर दूर स्थित अबाड़ी पिकनिक स्पॉट को अपनी प्राकृतिक छंटा के कारण मिनी गोवा के रूप में जाना जाता है जहां नव वर्ष पर सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

sonbhadra
8:53 PM, January 1, 2026
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । कोटा गांव के गुरमुरा में वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से लगभग नौ किलोमीटर दूर स्थित अबाड़ी पिकनिक स्पॉट को अपनी प्राकृतिक छंटा के कारण मिनी गोवा के रूप में जाना जाता है जहां नव वर्ष पर अबाड़ी में सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली। अबाड़ी में कनहर नदी का पानी घुटने भर से भी कम रहता है, जिसमें सैलानी को खूब आनंद उठाते देखा गया । वहीं कल-कल बहती नदी के चारों तरफ ऊंची-ऊंची हरी भरी खूबसूरत पहाड़ियां बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकृर्षित करती है जिसे लोग अपने अपने मोबाइल द्वारा सेल्फी लेते हुए और फोटो वीडियो को कैमरे में कैद करते हुए दिखे। नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए बृहस्पतिवार की सुबह से ही सैलानियों की भीड़ लगी रही महिला पुरुष बच्चे सहित हजारों लोग अपने अपने चार पहिया मोटरसाइकिल आदि साधनों से वहां पहुंचकर बाटी चोखा व अन्य तरह-तरह का खाना पकवान बनते हुए दिखे वही कनहर नदी के बहते हुए पानी में सैलानी नहाने व घूमते हुए नजर आए । अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर ओबरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।
वही हाथीनाला क्षेत्र में वन विभाग द्वारा संचालित बायो डायवर्सिटी हाॅटस्पाट पार्क पर रेणुकूट शक्तिनगर ओबरा दुद्धी सहित जनपद के सीमा से सेट अन्य राज्यों से नव वर्ष का जस्ट बनाने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ पहुंची। सोनभद्र में अपने मनमोहन दृश्यों की लिए विख्यात है बायो डायवर्सिटी हाॅटस्पाट पार्क में बृहस्पतिवार की सुबह से ही सैलानियों का काफी भीड़ देखने को मिला । क्षेत्र के पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रही ।



