Sonbhadra News : काली मंदिर पार्क में नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, उत्साहपूर्ण माहौल में हुई लुफ्त उठाने वाली प्रतियोगिता.
चोपन नगर स्थित काली मंदिर परिसर के पार्क में नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी को भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए। जहां अपने परिवार और बच्चों के साथ नववर्ष का स्वागत किया।

sonbhadra
7:11 PM, January 1, 2026
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन नगर स्थित काली मंदिर परिसर के पार्क में नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी को भारी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए। जहां अपने परिवार और बच्चों के साथ नववर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों के मनोरंजन और शारीरिक विकास हेतु और महिलाओ के लिए विशेष खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन चोपन के यूट्यूबरों की SKG-GAME के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये गए थे, जिनका उन्होंने खूब आनंद लिया। सेल्फी लेने का लगातार दौर देखा गया। हर कोई अलग-अलग लोकेशन पर फोटो और सेल्फी लेते दिखे। पार्क में लगे रंग-बिरंगे इक्विपमेंट बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे। मटका फोड़ का आयोजन का लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले महिलाओ व बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए, जिससे उनका उत्साह बढ़ा। अभिभावकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी होते हैं। काली मंदिर पार्क पर आयोजन के दौरान साफ-सफाई और सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गई थी। स्थानीय नागरिकों ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की। यह आयोजन मनोरंजन के साथ-साथ आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने में भी सहायक रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में लगे नाश्ते की दुकान पर भी भरपूर भीड़ देखी गई, लोग अपने-अपने तरीके से नववर्ष की धूम में झूमते नजर आए। सभी एक-दूसरे और परचितों को नववर्ष 2026 की मंगलमय शुभकामनाएं देते नजर आए।



