Sonbhadra News : पिकनिक स्थल पर अमवार पुलिस ने बढ़ाई गश्त व चौकसी
क्षेत्र के प्रसिद्ध पिकनिक स्थलों कनहर बांध, नगवा कनहर नदी किनारे पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अमवार चौकी इंचार्ज जयशंकर राय द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है।

sonbhadra
9:18 PM, January 1, 2026
राजा (संवाददाता)
अमवार (सोनभद्र) । क्षेत्र के प्रसिद्ध पिकनिक स्थलों कनहर बांध, नगवा कनहर नदी किनारे पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अमवार चौकी इंचार्ज जयशंकर राय द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल पिकनिक स्थलों का निरीक्षण कर लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है।
प्रशासन द्वारा असामाजिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, वहीं शराबखोरी, हुड़दंग और अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पुलिस कर्मियों ने पिकनिक मनाने आए लोगों से स्वच्छता बनाए रखने, जलस्रोतों में सावधानी बरतने तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रशासन को सूचना देने की अपील की।
लगातार हो रहे भ्रमण से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना हुआ है और आमजन ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है



