Sonbhadra news : पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अपराध एवं यातायात समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।

sonbhadra
6:45 PM, November 13, 2025
प्रकाश खत्री/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)
चुर्क। पुलिस लाइन सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अपराध एवं यातायात समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष तथा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं के प्रभारीगण उपस्थित रहे गोष्ठी का उद्देश्य गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई, साइबर अपराधों से निपटने हेतु अधिकारियों के प्रशिक्षण व लंबित प्रकरणों का निस्तारण, तथा सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना रहा।समीक्षा के प्रमुख बिंदु भा.द.वि.अपराधों का तीन वर्षीय तुलनात्मक विश्लेषण (01.01.2025 से 31.10.2025 तक) निरोधात्मक कार्यवाही का तुलनात्मक अध्ययन महिला उत्पीड़न संबंधी अपराधों की तीन वर्षीय तुलनात्मक स्थिति अनावरण हेतु शेष गंभीर अपराधों (हत्या, लूट, नकबजनी, वाहन चोरी, अन्य चोरी) की समीक्षा लंबित विवेचनाओं की प्रगति (दिनांक 11.11.2025 तक) वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कार्रवाई की स्थिति SID जनरेट एवं FIR लिंकिंग, साथ ही पंजीकृत अभियोगों में अक्षांश –देशांतर प्रविष्टि की समीक्षा साइबर हेल्पलाइन प्रशिक्षण एवं NCRP, JMIS, CIAR, POS पोर्टलों पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा IGRS, PG पोर्टल, CM ऑनलाइन एवं CM हेल्पलाइन पर प्राप्त संदर्भों की थानावार समीक्षा जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति CEIR पोर्टल पर गुम मोबाइल की बरामदगी की समीक्षा
I-GOT पोर्टल प्रशिक्षण की सर्किलवार/थानावार स्थिति NBW (गिरफ्तारी वारंट) की तामील की प्रगति जनपद की यातायात व्यवस्था की समीक्षा — दुर्घटना नियंत्रण, ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन, हेलमेट/सीट बेल्ट चेकिंग, स्कूल बस सुरक्षा, अवैध पार्किंग एवं ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की स्थिति सभी अधिकारी अपराध नियंत्रण व विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष ध्यान दें।
महिला एवं बालिका उत्पीड़न से संबंधित मामलों में त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई की जाए। साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जनसुनवाई, IGRS, PG पोर्टल, CM हेल्पलाइन आदि से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जाए। यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान, ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण, वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं नो पार्किंग तथा अवैध स्टैंड पर नियंत्रण सुनिश्चित करें।अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु फील्ड में पुलिस की सक्रियता, गश्त व खुफिया तंत्र को और सशक्त बनाया जाए।थानों में जनसेवा व उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य करते हुए जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत किया जाए



