Sonbhadra News : पत्थर खदान के हैवी ब्लास्टिंग से मकानो में पड़ रहे दरार, शिकायत पर खनन विभाग टीम ने किया निरीक्षण
बिल्ली-मारकुंडी के बारी क्षेत्र स्थित पत्थर खदानो में हो रहा है। ब्लास्टिंग से मकानो में पड़ रहा दरार को लेकर लोगो द्वारा की गयी शिकायत के बाद खनन विभाग की टीम ने कई मकानो का निरीक्षण किया ।

ब्लास्टिंग की जांच करते खनन विभाग की टीम व स्थानीय लोग
sonbhadra
12:22 AM, May 2, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । बिल्ली-मारकुंडी के बारी क्षेत्र स्थित पत्थर खदानो में हो रहा हैवी ब्लास्टिंग से मकानो में पड़ रहा दरार को लेकर लोगो द्वारा की गयी शिकायत के बाद खनन विभाग की टीम ने गुरूवार की शाम को कई मकानो का निरीक्षण कर हकीकत को जाना । निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने अपने-अपने घरों में आई दरारों को दिखाया और अपने को असुरक्षित बताया।
बिल्ली मार्कुण्डी खनन क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग के कंपन से डाला-बारी क्षेत्र व आसपास के मकानो में दरार आने की समस्याओं को लेकर नागेन्द्र पासवान, प्रह्लाद चौधरी, अरूण समेत कई लोगो ने पोर्टल पर शिकायत किया था। जिसके बाद खनन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर आकर कई मकानो का निरीक्षण कर हकीकत को देखा। क्षेत्र की मकानों में लगातार पड़ रही दरारो और दरारो के बढ़ने से आसपास के रहवासियों ने अपने को असुरक्षित बताया।यह भी कहा कि लोगो में भय का माहौल बना हुआ है । वही कुछ लोगो ने बताया कि पहले इस प्रकार कि हैवी ब्लास्टिग नही होती थी परन्तु टेण्डर होने के बाद समस्याएं काफी बढ रही है।यहा तक कि मुख्यमंत्री क्लस्टर आवास में भी दरारें आ गयी है,जिसको लेकर अब विभाग कि टीम बनाकर मकान का निरीक्षण कर प्रशासन को रिपोर्ट करने की बात कही गई है। मौके पर खान विभाग से मनोज कुमार बिल्ली मारकुण्डी के लेखपाल रोहित सिंह के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।