Sonbhadra News : डाला सीमेंट फैक्ट्री में कन्वेयर बेल्ट जला, आग से मचा हड़कम्प
निजी सीमेंट फैक्ट्री के अन्दर बुधवार की दोपहर बाद अचानक आग लगने से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। अगलगी की घटना में फैक्ट्री के अन्दर लगा कन्वेयर बेल्ट जल गया है।

निजी सीमेंट फैक्ट्री के अंदर धुएं का गुबार
sonbhadra
8:04 PM, April 16, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत स्थित निजी सीमेंट फैक्ट्री के अन्दर बुधवार की दोपहर बाद अचानक आग लगने से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। अगलगी की घटना में फैक्ट्री के अन्दर लगा कन्वेयर बेल्ट जल गया है। मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के अन्दर मेन प्लांट में ढुलाई के लिए लगा कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गयी । आग लगते ही चारो तरफ धुँओ के गुबार से पुरा अंधेरा छा गया । आगलगी की घटना में निकलने वाला धुआँ आसमान छूने लगा और दूर तक धुआँ फैलता रहा । प्लांट में आसपास काम कर रहे सभी कर्मचारी वहा से सुरक्षित हट गये। घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री की सुरक्षा ब्यवस्था में लगे कर्मी एवं दमकल विभाग द्वारा तत्परता से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पा लिया गया है। घटना के सम्बंध में निजी सीमेन्ट फैक्ट्री डाला युनिट के सुरक्षा एवं प्रशासनिक विभागाध्यक्ष बन्ने सिंह राठौर ने बताया कि फैक्ट्री के अन्दर लगा कन्वेयर बेल्ट में अचानक आग लग गया। जिसे तत्परता से आग को बुझा दिया गया है।आगलगी की घटना में लगभग दस मीटर कन्वेयर बेल्ट जल गया। आगलगी घटना के कारणो का पता लगाया जा रहा है। साथ ही बेल्ट से जुड़े एवं आसपास के अन्य मशीनो की जाँच सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है।सभी काम करने वाले कर्मचारी सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल भी घटना स्थल पर पहुँच गये और हालात की जानकारी ली।



