Sonbhadra News : आर्थिक तंगी झेल रहे संविदाकर्मी, दो माह से नहीं मिला मानदेय
स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मियों को दो माह से मानदेय नहीं मिला है, जिससे अब वे आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दिन-रात सेवाएं...

sonbhadra
8:50 PM, September 16, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । स्वास्थ्य विभाग के संविदाकर्मियों को दो माह से मानदेय नहीं मिला है, जिससे अब वे आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दिन-रात सेवाएं देने वाले अब यह सोचने को मजबूर है कि उन्हें उनका मानदेय कब मिलेगा।
स्वास्थ्य केंद्रों में ज्यादातर काम करने वाले संविदाकर्मियों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो वे धीरे-धीरे पाई-पाई को मोहताज हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनने बाद ही कहा था कि संविदाकर्मियों का वेतन किसी भी हालत में रोका नहीं जाएगा। लेकिन मुख्यमंत्री के यह निर्देश भी हवा हवाई साबित हुए। मालूम हो कि जिले में करीब 1000 के आस-पास संविदाकर्मी है। इसमें से कोई संविदाकर्मी किसी पीएचसी या सीएचसी पर कार्य कर रहा है तथा किसी को जिला मुख्यालय पर तैनाती दी गई है। सीएमओ कार्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक ज्यादातर स्वास्थ्य विभाग के कार्य निपटाने वाले संविदाकर्मियों को दो महीने से वेतन न मिलना आर्थिक तंगी का कारण बन चुका है।
वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने बताया कि "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में कार्यरत लगभग 1000 संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारीयों को पिछले दो माह से मानदेय प्राप्त नहीं हो रहा है जिससे अल्प मानदेय पर कार्य करने वाली एएनएम, स्टाफ नर्स, काउंसलर, आरबीएस के टीम पैरामेडिकल वर्कर, फार्मासिस्ट, बीपीएमयू एवं डीपीएमयू में कार्यरत हजारों कर्मचारी मानदेय ना मिलने से अत्यधिक परेशान है बच्चों की फीस, मकान का किराया एवं अन्य खर्च उठाने में कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मानदेय ना मिलने से कर्मचारी पूरे मनोयोग से अपने कार्यों को करने में असमर्थ हो रहे हैं। वहीं उच्चाधिकारियों द्वारा इस मामले पर कोई जानकारी स्पष्ट तौर पर नहीं दी जा रही है, यदि जल्द से जल्द सविदा कर्मचारियों का मानदेय नहीं दिया जाता तो कर्मचारियों के आगे आर्थिक संकट उत्पन्न हो जायेगा।"
वहीं संविदाकर्मी शिव सिंह, नेहा केशरी, आनंद कुमार, अखिलेश, शिवम, मनोज, राजेंद्र, ज्ञान चौबे, सुनीता, पूनम, राहुल आदि कर्मचारियों ने बताया कि "दो माह से मानदेय न मिलने से उनके परिवार में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है।"