Lakhimpur Kheri news : आंवला वनचौकी क्षेत्र में बाघ का हमला पिता-पुत्र गंभीर, जिला अस्पताल रेफर; गांव में दहशत का माहौल
आंवला वनबीट के अंतर्गत बोझवा गांव में सोमवार सुबह एक बार फिर इंसान और वन्यजीव के बीच आमना-सामना हुआ। खेत पर काम करने गए पिता-पुत्र पर अचानक बाघ ने हमला बोल दिया

lakhimpur kheri
9:33 PM, September 16, 2025
ऋषि कांत शर्मा (संवाददाता)
लखीमपुर खीरी। आंवला वनबीट के अंतर्गत बोझवा गांव में सोमवार सुबह एक बार फिर इंसान और वन्यजीव के बीच आमना-सामना हुआ। खेत पर काम करने गए पिता-पुत्र पर अचानक बाघ ने हमला बोल दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। वन विभाग की टीम और हैदराबाद थाने की अजान चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी गोला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव व आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और खेतों में अकेले न जाने की अपील की है। टीम ने बाघ की मूवमेंट ट्रैक करने के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।