Sonbhadra News : महिला चिकित्सक के विरुद्ध संविदा कर्मचारी लामबंद, सीएमएस को सौंपा ज्ञापन
महिला डॉक्टर की बदतमीजी से अजीज आकर संविदा कर्मियों का गुस्सा गुरुवार को फुट पड़ा। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में संविदाकर्मियों ने मुख्य.....

सीएमएस को ज्ञापन सौंपते संविदाकर्मी....
sonbhadra
9:48 AM, May 23, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । महिला डॉक्टर की बदतमीजी से अजीज आकर संविदा कर्मियों का गुस्सा गुरुवार को फुट पड़ा। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में संविदाकर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 बी0सागर को ज्ञापन सौंपा और चेताया कि यदि उनके कार्य व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो संविदाकर्मी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने बताया कि "जिला संयुक्त चिकित्सालय, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत डॉ0 अंकिता सिंह द्वारा अपने पद के अनुरूप कार्य न करके आए दिन कर्मचारियों से बदतमीजी की जाती है तथा कर्मचारियों के विरोध करने पर उनका वेतन रोकने एवं काम से निकालने की धमकी दी जाती है जिससे संविदा कर्मचारी मानसिक रूप से पीड़ित हैं।"
वहीं संविदा कर्मियों ने चेताते हुए कहा कि "यदि डॉ0 अंकिता सिंह के कार्य एवं व्यवहार में सुधार न हुआ तो संघ व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी।"
इस दौरान अखिलेश दुबे, मीना सोनकर, सुशील दुबे, मयंक पांडेय, राहुल पांडेय, वाचस्पति मिश्रा सहित अन्य संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।