Sonbhadra news : दो बाइक की टक्कर में संविदा राजस्व कर्मी गम्भीर रूप से घायल
दो बाइक की टक्कर में संविदा राजस्व कर्मी(अमीन सहायक)गम्भीर रूप से घायल हो गया।

sonbhadra
6:39 PM, August 22, 2025
जय नाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर।कोतवाली क्षेत्र के अमौलिया गांव में दो बाइक की टक्कर में संविदा राजस्व कर्मी(अमीन सहायक)गम्भीर रूप से घायल हो गया, लोगों द्वारा तत्काल मधुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये लाया गया, जहां स्थिति गम्भीर देख बी एच यू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। कैलाश यादव(48)पुत्र स्व मंगरु निवासी ग्राम हिनौता थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज मधुपुर इलाके से बकायेदारों से मिल कर वापस हिनौता जा रहे थे। अमौलिया गांव के समीप रोड पार करते समय पीछे से तीब्र गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिससे पैर पर जोरदार टक्कर होने पैर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। हेलमेट पहने होने के कारण सिर बच गया, टक्कर मारने वाली बाइक सवार को भी मामूली चोटें आयी है।