दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 पर बराबरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को बड़ी हार मिली । 284 रन बनाने वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया।

rajkot
12:17 AM, January 15, 2026
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को बड़ी हार मिली । 284 रन बनाने वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद 112 रन बनाए लेकिन उनकी ये शतकीय पारी खराब गई।
वहीं कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने वडोदरा के बाद राजकोट में भी 56 रन की ही पारी खेली। रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर से खास कमाल नहीं कर पाया। वह 38 गेंद पर 24 रन ही बना पाए। वहीं पिछले मैच में 93 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली का भी बल्ला यहां नहीं चल पाया। विराट ने 29 बॉल पर 23 रन बनाए।
285 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेवोन कॉनवे को सिर्फ 16 रनों के स्कोर पर हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद हेनरी निकोल्स को प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता किया। मगर इसके बाद डेरिल मिचेल और विल यंग की जोड़ी भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन गई।



