Sonbhadra News : एयरटेल नेटवर्क से उपभोक्ता परेशान, हर मिनट अपने कट जाती है फोन
पिछले तीन दिनों से कोन क्षेत्र में एमटेल नेटवर्क में समस्या के कारण हर मिनट में अपने आप कालिंग कटने से क्षेत्र के एयरटेल उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

sonbhadra
11:21 PM, December 6, 2025
पी० के० विश्वकर्मा (संवाददाता)
० तीन दिनों से कोन के एयरटेल उपभोक्ताओं में आक्रोश
कोन (सोनभद्र) । पिछले तीन दिनों से कोन क्षेत्र में एमटेल नेटवर्क में समस्या के कारण हर मिनट में अपने आप कालिंग कटने से क्षेत्र के एयरटेल उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है, उपभोक्ता श्याम राज गुप्ता, मंहगू राम, राजेश कुमार, दीपू, समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से एयरटेल का नेटवर्क समस्या बनी हुई है जिसके कारण कालिंग के समय ही हर मिनट अपने आप काल कटने से समस्या उत्पन्न हो रही है इमरजेंसी बात भी पूरी नहीं होने से एक दुसरे पर फोन काटने का आरोप लगाया जा रहा हैं जबकि कोन में लगभग 90 फीसदी उपभोक्ताओं के पास एयरटेल का सीम है यदि नेटवर्क तत्काल सुधार नहीं किया गया तो लोग जल्द ही दुसरे कंपनी का सीम लेने का मन बना रहे हैं ग्रामीणों ने ये भी बताया कि एयरटेल की महंगी रिचार्ज का पैसा बीना प्रयोग की खत्म हो रहा है।



