Sonbhadra news : चकबंदी समिति की बैठक 30 अक्टूबर को
30अक्टूबर समय 10 बजे उप जिला अधिकारी के अध्यक्षता में चकबंदी समिति अध्यक्ष प्रधान, सदस्यों और किसानों की बैठक सुनिश्चित किया गया है ।

sonbhadra
6:56 PM, October 26, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी ग्राम सभा राजस्व गांव अवई प्राथमिक पाठशाला के प्रागंण में 30 अक्टूबर समय 10 बजे उप जिला अधिकारी के अध्यक्षता में चकबंदी समिति अध्यक्ष प्रधान, सदस्यों और किसानों की बैठक सुनिश्चित किया गया है। जिसमें चकबंदी के दौरान उसके सिद्धांतों के विवरण पत्र की तैयारी, सुरक्षित भूमि, के सम्बंध में निर्णय लिया जायेगा। जिसमें चकबंदी समिति अध्यक्ष, सदस्य, व कृषकगण अपनी उपस्थिति करते हुए अपनी सुझाव और विचार भी दे सकते हैं और बैठक सुचारु रुप से सम्पन्न हो सके।
उक्त आशय की जानकारी सहायक चकबंदी अधिकारी व रामलाल बर्मा कानुन गो,द्वारा एक प्रेस विग्यप्ति द्वारा दी गई।



