Sonbhadra News : आलू की आड़ में बिहार ले जा रहे थे अवैध अंग्रेजी शराब की खेप, 17 लाख रूपये की शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र पुलिस के हाँथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस टीम ने शुक्रवार को खाडपाथर-हांथीनाला जंगल मुख्य मार्ग पर ट्रक से आलू की बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है.....

sonbhadra
3:35 PM, December 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनभद्र पुलिस के हाँथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस टीम ने शुक्रवार को खाडपाथर-हांथीनाला जंगल मुख्य मार्ग पर ट्रक से आलू की बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने ट्रक में विभिन्न ब्रांड की 7440 बोतलें बरामद कीं, जो तस्करी के लिए झारखण्ड के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थीं। बरामद शराब की कुल क़ीमत 17 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने बरामद शराब के साथ पंजाब निवासी ट्रक चालक नवजोत सिंह पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है।
झारखंड के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी अवैध अंग्रेजी शराब की खेप -
आज पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि "मुखबिर की सुचना पर पिपरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की दोपहर में हांथीनाला-खांडपाथर जंगल मुख्य मार्ग पास से पंजाब से आ रहे ट्रक को रोक कर तलाशी ली तो उसमें आलू के बोरे में छिपाकर झारखण्ड के रास्ते बिहार ले जाई जा रही 260 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित क़ीमत 17 लाख रूपये बताई जा रही है। मौके से एक अंतर्राज्जीय तस्कर पंजाब निवासी नवजोत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पंजाब निवासी ट्रक चालक नवजोत सिंह ने बताया कि वह अंग्रेजी शराब की खेप पंजाब से लेकर झारखण्ड के रास्ते होते हुए बिहार जा रहा था, जो धीरज सिंह नाम के व्यक्ति का है। रास्ते का लोकेशन धीरज सिंह ही दे रहा था। पुलिस ने ट्रक स्वामी हिमांचल प्रदेश निवासी पवन कुमार पुत्र सुभाष चंदेर को भी वांक्षित किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 250 रुपये नकद, 20 लाख रूपये क़ीमत की एक ट्रक और एक मोबाइल फोन मिला है। मामले में पिपरी थाने में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।"
सकुशल डिलीवरी पर ड्राइवर को प्रति चक्कर मिलते थे ₹30 हजार -
एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि "गिरफ्तार अभियुक्त नवजोत सिंह ने पूछताछ में बताया कि ट्रक में लदी अवैध अंग्रेजी शराब धीरज सिंह की है, जिसे आलू के बोरों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था ताकि पुलिस से बचा जा सके। धीरज सिंह द्वारा ही उसे रास्ते के निर्देश मोबाइल फोन के माध्यम से दिए जाते थे। वह पूर्व में भी कई बार इसी प्रकार शराब की खेप झारखंड के रास्ते बिहार ले जा चुका है। शराब की सकुशल डिलीवरी पर उसे ₹30.000/- प्रति ट्रिप भुगतान किया जाता था। टोल प्लाजा पर नकद भुगतान किया जाता था तथा गाड़ी में फास्टैग नहीं लगा था, भुगतान गूगल पे अथवा डीजल पंप पर किया जाता था।"
गिरफ्तारी वाली पुलिस टीम में ये रहे मौजूद -
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी सत्येन्द्र कुमार राय, चौकी प्रभारी रेनूकूट उ0नि0 संजय सिंह, एसओजी टीम उ0नि0 बृजेश कुमार दूबे, हे0का0 महेश कुमार सरोज, हे0का0 छविराम यादव, हे0का0 राजेश कुमार पासवान, का0 अजीत कुमार, हे0का0 सतीश सिंह पटेल, आरक्षी प्रेम प्रकाश चौरसिया एसओजी टीम मौजूद रहे।



