Sonbhadra News : निजी स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा ।

ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी
sonbhadra
7:22 PM, April 11, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । शुक्रवार को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा । आरोप लगाया कि शिक्षा का पूरी तरह से बाजारीकरण हो गया है । जिससे गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । कांग्रेस ने स्कूलों में मनमानी फीस वसूली बंद करने और बगैर मान्यता संचालित विद्यालयों को बंद करने की मांग उठाई है । कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामराज गोविंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं विद्यालयों को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है । न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बताई की दुकानों से किताबें यूनिफॉर्म मनमानी दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं । इससे गरीब अभिभावक इस भीषण महंगाई में अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने में सक्षम नहीं हो पा रहा है । सरकार की दोहरी नीति से गरीब वर्ग के बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं । ऐसे में गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर प्राइवेट विद्यालयों में मनमानी फीस वसूली पर रोक लगाई जानी चाहिए । शहर अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद खान ने कहा कि इस भीषण महंगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है । वहीं स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण के अभिभावक गण मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं । निजी स्कूलों का यह आचरण ना तो लोकतंत्र और ना ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है । कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोषण प्रवृत्ति की भर्त्सना करती है । मांग किया कि निजी स्कूलों में फीस किताबें एवं यूनिफार्म के लिए छात्र हितकारी नियमावली बनाई जाए। पूर्व प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हैं । गरीबी के कारण अभिभावकों के साथ बच्चे भी मजदूरी करने के लिए विवश हैं । जिससे वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं । सरकार की योजनाएं जमीन पर नहीं उतर रही है जिसका दुष्परिणाम है कि गरीब वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित है। उपस्थित प्रदेश सचिव ईoजितेंद्र पासवान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कमले ओझा, पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सेतराम केशरी N S Y के जिलाध्यक्ष अंशु मदेशिया, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उषा चौबे, जिलाउपाध्यक्ष बृजेश तिवारी, P C C सदस्य राजबली पांडे, शहर उपाध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ला, प्रदीप कुमार चौबे, शहर महासचिव प्रांजल श्रीवास्तव शंकर लाल भारती शहर सचिव देवेंद्र शर्मा, जिला महासचिव बाबूलाल पनिका, जिला महासचिव दयाशंकर पांडे जिला महासचिव सारद पनिका जिला सचिव संतोष नेताम, जिला सचिव जितेंद्र पांडे, जिला सचिव रामेश्वर यादव, शीतला पटेल,संदीप गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश देव पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू राम पांडे, शमीम अख्तर, परामप्यारे गोंड, रामपति गोंड, जीउत मौर्या, शशि बाला, सुधीर पाठक, मंजू देवी, अहमद हुसैन, प्रेमकांत विश्वकर्मा, बसंतलाल गोंड, विनोद शास्त्री, संतोष नेताम, सुरेंद्र चौहान, रामबली गोंड, ऋषिराज, आदि सैकड़ों कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*रामराज सिंह गोंड*
*जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र*