Sonbhadra News : नगर के नाली निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
आज जिले की एकमात्र नगर पालिका राबर्ट्सगंज में सीएनडीएस विभाग द्वारा निर्माणाधीन नाली में भारी अनियमितता का आरोप लगा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यूपी कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे 'आशु' के...

CNDS के अधिशासी अभियंता क़ो ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी कार्यकर्ता.....
sonbhadra
5:40 PM, June 28, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता सी0एन0डी0एस0 को ज्ञापन देकर किया जांच की मांग
सोनभद्र । आज जिले की एकमात्र नगर पालिका राबर्ट्सगंज में सीएनडीएस विभाग द्वारा निर्माणाधीन नाली में भारी अनियमितता का आरोप लगा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यूपी कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे 'आशु' के नेतृत्व में चण्डी तिराहे पर स्थित सीएनडीएस विभाग पर प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान आशु दुबे ने कहा कि "नगर में पानी निकास की समस्या क़ो देखते हुए सीएनडीएस विभाग से करोड़ों रूपये लागत से एक नाली का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण के मानकों की धज्जियाँ उड़ाते हुए नाली का निर्माण कराया जा रहा है। नाली कहीं टेढ़ी-मेढ़ी तो कहीं सड़क के ऊपर है तो कहीं सड़क से काफी नीचे हैं। कई मकानों के दरवाजों के ऊपर, दुकानों के ऊपर नालिया हो गई है। नाली निर्माण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है, इसलिए नाली निर्माण की जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।"
वहीं युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि "ठेकेदार काम करके चले जाते हैं लेकिन स्थानीय निवासियों को इसको भुगतना पड़ता है इसलिए काम ऐसा हो कि कि वह हर व्यक्ति के लिए सही रहे।"
कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि "अभी बरसात की शुरुआत हुई है और जिस प्रकार से कल पूरा नगर जलमग्न था कहना कतई गलत नहीं होगा की विभागों द्वारा साफ सफाई में एवं बरसात के पहले तैयारी में कमी थी।"
राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि "तीन-चार दिन बाद स्कूल खुल जाएंगे। नगर में बन रही नालियां स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मुसीबत बन सकते हैं क्योंकि नालिया सड़क के ऊपर भी हैं इसलिए इसे जल्द से जल्द सही करना चाहिए।"
इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, राजन पांडेय, रोहित भारती, मिथिलेश कुमार, अशोक कुमार, अमृत राज पाण्डेय, प्रमोद कुमार, ज्ञान चन्द्र सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।