Sonbhadra News : खनन हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सीएम योगी पर जमकर बरसे
खनन हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सीएम योगी पर जमकर बरसे

sonbhadra
6:36 PM, November 19, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) ।
- सोनभद्र खनन हादसे पर सियासी सरगर्मिया तेज़
- खदान हादसे के पीड़ितों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
- कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्थर खदान हादसे के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना दी
- कांग्रेस की मृतकों के परिजनों को ₹50 लाख मुआवजे व सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग
- खदान हादसे के कई दिन बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे एसडीएम पर भड़के अजय राय
- अजय राय का आरोप खदान हादसे में 15 लोग दबे, सात शव बरामद किए गए हैं, बाकी शवों का क्यों नहीं चल सका पता
- जनजाति गौरव दिवस के दौरान उन्हीं के समुदाय के लोग पहाड़ के नीचे दबकर मर गए, लेकिन मुख्यमंत्री ने परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट नहीं की
- सरकार पर अजय राय ने दिखावा करने का लगाया आरोप
- सीएम योगी जिले से "राजनीतिक मार्केटिंग" कर चले गए, नहीं लिया आदिवासियों की सुधि
- मानक के विपरीत खदान संचालन के जिम्मेदार अधिकारियों पर हो बड़ी कार्रवाई- अजय राय
- भाजपा पोषित खदान मालिकों पर भी हो कड़ी कार्रवाई- अजय राय
- अजय राय ने कहा- मुख्यमंत्री के अधीन कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार होना बहुत बड़ी ताज्जुब की बात
- दो दिन बाद हुए मुकदमा पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हैरानी जताई
- ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत स्थित करमसार के रहने वाले हैं दोनों मृतक भाईयो के घर पहुंच कर परिजनों से मिले अजय राय
Byte-: अजय राय (प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस)



