Sonbhadra News : खनन हादसे में मृत परिवारों से मिले यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा- गेरुआ वस्त्र पहन कर भ्रष्टाचार करा रहे हैं सीएम
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर संवेदना प्रकट की तथा सरकार से 50 लाख के मुआवजे एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग भी किया।

sonbhadra
7:25 PM, November 19, 2025
० खनन हादसे के पीड़ितों को दिया जाय 50 लाख मुआवजा व नौकरी- अजय राय
० जिन अधिकारियों के आदेश पर खनन कार्य किया गया उन पर हो कड़ी कार्यवाही- अजय राय
० योगी का जनपद में आना केवल दिखावा और मार्केटिंग था- अजय राय
सोनभद्र । जनपद में बीते शनिवार को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की एक खदान में हुए हादसे में 7 मजदूरों की हुई मौत के मामले में बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर संवेदना प्रकट की तथा सरकार से 50 लाख के मुआवजे एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग भी किया।
अजय राय बुधवार को ओबरा तहसील के पनारी गांव में जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके दुख में हमेशा उनके साथ खड़ी है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बेलगाम खनन एवं मनमाना पन के कारण खनन क्षेत्र में दुर्घटनाएँ हो रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से माँग किया की जिन अधिकारियों ने खनन की अनुमति दी उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि जो खनन कर्ता हैं वो भाजपा द्वारा पोषित हैं उनपर भी कठोर कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि योगी भगवान बिरसा मिंडा की जयंती के अवसर पर यहाँ आए थे और उन्हीं के परिवार के लोगों के विपत्तिकाल में उनसे मिलने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी का जनपद में आना केवल दिखावा और मार्केटिंग था वो आए और दिखावा करके चले गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अधीन खनन विभाग है उसके बावजूद भ्रष्टाचार हो रहा है। श्री राय ने कहा की गेरुआ वस्त्र पहन कर भ्रष्टाचार करा रहे हैं ये सब कुछ देश और प्रदेश का एक एक नागरिक समझ चुका है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के बाप चले गए योगी जी को यहाँ आकर उन्हें सांत्वना देनी चाहिए थी। यह सरकार असंवेदन शील है उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष आता देख कर कई दिनों के बाद एस डी एम आया है। दो दिन बाद प्राथमिकी दर्ज होने का मतलब है कि खनन माफिया और प्रशासनिक तंत्र आपस में मिला हुआ है तथा यह सुनियोजित हत्या है। उन्होंने कहा कि मोटा पैसा कमाने और बंदर बाट करने के लिए यह खदान जो चलाने लायक नहीं थी चलायी जा रही थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि सैकड़ों हजारों करोड़ रुपया कमाने के लिए सरकार गरीब लोगों को आग में झोंक रही है। उन्होंने कहा कि सारी खदानों को मौत का कुआं बना दिया गया है। श्री राय ने कहा कि सोनभद्र की प्रत्येक खदान की जाँच होनी चाहिए और जो चलने लायक खदान हो उसे ही अनुमति देनी चाहिए साथ खदानों को उनके निर्धारित स्थल पर ही चलाया जाना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि गाँव में मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त खदान में 15 लोग कार्य कर रहे थे जबकि केवल 7 शव ही मिले हैं इसप्रकार 8 लोग लापता हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया को घटनास्थल पर जाने से रोकने का अर्थ है कि वहाँ कुछ छुपाया जा रहा था। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में न्याय नहीं मिला तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।
बता दें कि सोनभद्र के ओबरा थाना अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एक पत्थर की खदान के खिसक जाने के कारण मलबे में दबने से 7 मजदूरों की मौत हो गई थी। मृतकों में दो सगे भाइयों इंद्रजीत एवं संतोष यादव की भी मौत हो गई थी।



