Sonbhadra News : खाद-बिजली को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, घोरावल में जोरदार प्रदर्शन
खाद की किल्लत, पानी की कमी को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ के नेतृत्व में घोरावल तहसील में प्रदर्शन करते राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा....

घोरावल तहसील पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी....
sonbhadra
4:30 PM, July 22, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल । खाद की किल्लत, पानी की कमी को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ के नेतृत्व में घोरावल तहसील में प्रदर्शन करते राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने कहा कि "जहां किसान यूरिया खाद की किल्लत से परेशान है वहीं सिंचाई की असुविधा और बिजली के अत्यधिक कटौती ने किसानों की कमर तोड़ दी है। वर्तमान सरकार जहां अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुक्त बिजली एवं उनकी दुगनी आय करने का वादा करती है, आज की मौजूद स्थिति में वह पूरी तरीके से खोखला है। वास्तविकता में भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देना तो दूर बिजली की आपूर्ति की कमी के चलते हैं उन्हें सिंचाई के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा और खाद के लेने में दर-दर भटकना पड़ रहा है। जनपद सोनभद्र के घोरावल, मिर्जापुर संपर्क मार्ग पर अति महत्वपूर्ण बकहर नदी का पल काफ़ी नीचे और जर्जर व्यवस्था में है जिससे बाढ़ का हमेशा संदेह बना रहता है, आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है।"
NSUI के पूर्व राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण ने कहा कि "सरकार केवल खोखले वादों पर चल रही है। जहां देश का किसान अपने हक की लड़ाई के लिए मौत को गले लगाने के लिए मजबूर है, वहीं सरकार जुमलों से अपना काम चला रही है।"
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि "देश के कांग्रेस नेताओं ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया था क्युंकि बॉर्डर पर जवान और खेतों में किसान काम नहीं करेगा तो न देश सुरक्षित रहेगा ना तो देश के अंदर रह रहे देशवासी। जहां यूरिया और सिंचाई के लिए किसान त्राहि-2 कर रहा है, वहीं यूरिया खाद के लिए किसान सरकारी समितियों व निजी दुकानों पर कालाबाजारी के चलते इस उमस भरी गर्मी में दिन-दिन भर लाइन लगाकर महंगे दामों पर लेने के लिए विवश है।"
जिला महासचिव इमाम उल हक ने कहा कि "साधन सहकारी समिति घुवास- तहसील घोरावल भवन बनकर तैयार है लेकिन उसमें अभी तक क्रय केंद्र नहीं खोला गया। आज प्रदेश का किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है भाजपा की दोहरी नीति के चलते अपनी बदहाली पर आंसू बह रहा है।"
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू राम पांडेय, जिला उपाध्यक्ष विनोद तिवारी , राजबली पांडेय, आशीष सिंह, रोशन अली, राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता, आनंद गौतम, चंद्रशेखर सिंह पटेल, सेराज खान, शिवपूजन, राहुल सिंह पटेल, गोविंद पांडेय, रामरूप शुक्ला, शिबू पटेल, रविशंकर तिवारी, गणेश गोड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसीजन मौजूद रहे।